भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 10-2 से दी करारी शिकस्त

जुगराज सिंह ने लगाई गोल की हैटट्रिक
नई दिल्ली।
युवा ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह की हैटट्रिक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 10-2 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की यह एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने फ्रांस को 5-0 से हराया था। 
भारत की तरफ से सबसे पहले हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला और इसके बाद अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जुगराज ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को सफलता से गोल में तब्दील किया। उन्होंने सबसे पहले चौथे मिनट में गोल किया और फिर छठे मिनट में अपना दूसरा गोल दागा। जुगराज यहीं नहीं रूके और 23वें मिनट में अपना तीसरा गोल भी कर दिया। 
जुगराज के अलावा गुरसाहिब जीत सिंह (24वें, 36वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (25वें, 58वें मिनट) और मनदीप सिंह (27वें मिनट) ने गोल किए। भारतीय टीम पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के ऊपर हावी रही और मैच में कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर किए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेनिएल बेल (44वें मिनट) और रिचर्ड पॉट्ज (45वें मिनट) ने गोल किए। 

रिलेटेड पोस्ट्स