देशभर के 83 नामी पहलवान सोनीपत में बहाएंगे पसीना

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियां
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
सोनीपत के बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में 7 फरवरी से आयोजित राष्ट्रीय कैंप में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत देशभर के 83 नामी पहलवान खूब पसीना बहाएंगे। कैंप का आयोजन राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिए किया जा रहा है और यह 31 मार्च तक चलेगा। 
केंद्र की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने बताया कि पहलवानों को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारी करने के लिए साई बहालगढ़ में राष्ट्रीय कैंप लगाया जा रहा है। 7 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित कैंप में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन के सभी भार वर्गों के पहलवान भाग लेंगे। फ्री स्टाइल के पहलवानों को टीम के मुख्य कोच जगमहेंद्र सिंह, सुजीत मान, विनोद कुमार, बलवंत सिंह, सुरेश कुमार और ग्रीको रोमन के पहलवानों को टीम के चीफ कोच हरगोबिंद सिंह, चंद्र विजय सिंह, विक्रम शर्मा, एसबी प्रसाद और अनिल कुमार प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही देशभर की 48 महिला पहलवानों का अभ्यास शिविर साई लखनऊ में 7 फरवरी से 31 मार्च तक लगाया जाएगा। इस शिविर में सोनीपत की कई महिला पहलवान भाग लेंगी। 
ये पहलवान होंगे शामिल
फ्री स्टाइल के 57 किलो में अमन, अभिषेक, हरविंदर, अब्बसाहेब, रवि कुमार, 61 किलो में मंगल, अंकित, रविंद्र, आकाश, 65 किलो में रोहित, श्रवण, प्रदीप, मनोज कुमार और बजरंग पूनिया, 70 किलो में विशाल, नवीन, सौरभ, नवीन,74 किलो में प्रीतम, यश, प्रीत सिंह, नरसिंह यादव, 79 किलो में गौरव, जितेंद्र, प्रदीप, विनोद कुमार, 86 किलो में संदीप, मंजीत, पवन और दीपक पूनिया, 92 किलो में विक्की, मोनू, जोनी, पृथ्वीराज, 97 किलो में सत्यव्रत कादियान, हर्षवर्धन, करनदीप, दीपक 125 किलो में शिवराज, मोहित, सितेंद्र, दिनेश भाग लेंगे। 
ग्रीको रोमन: 55 किलो में संदीप, श्रवण, अनूप, श्रीकांत, 60 किलो में ज्ञानेंद्र, विकास, विक्रम, प्रवेश, अर्जुन हल्लपा, 63 किलो में सागर, मैरंग, नितिन, नीरज, 67 किलो में आशु, सचिन, प्रवीन, प्रीतम, 72 किलो में विकास, लवप्रीत, कुलदीप, सितेंद्र, 77 किलो में सज्जन, सचिन, गोकुल, मोहम्मद रफीक, 82 किलो में हरप्रीत, नीरज, रोहित, संदीप, 87 किलो में सुनील, रविंद्र, अमित कुमार, सुशांत, 97 किलो में हरदीप, रवि, नरेंद्र, दीपक, 130 किलो में नवीन, सतीश, गुरसेवक व रवि भाग लेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स