भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन ने जीता चैलेंजर्स वर्ग का खिताब

एक राउंड बाकी रहते बने चैम्पियन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चैलेंजर्स वर्ग का खिताब जीत लिया है। 18 वर्षीय अर्जुन ने 12 दौर के मुकाबले के बाद 9.5 अंकों के साथ बाजी अपने नाम की। अर्जुन ने जीत के साथ ही अगले साल 2023 में होने वाले टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। 
भारतीय खिलाड़ी ने नीदरलैंड्स में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 12वें दौर के मुकाबले वियतनाम के थाई डैन वैन गुयेन के साथ ड्रॉ खेला। उन्होंने एक दौर का मुकाबला शेष रहते खिताब पर कब्जा जमाया। अर्जुन ने टूर्नामेंट में 7 जीत और 5 ड्रॉ के साथ शानदार प्रदर्शन किया। वह इस जीत के साथ ही विश्व रैंकिंग के शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। अर्जुन टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चैलेंजर्स वर्ग का खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पी हरिकृष्णा, बी अधिबन और विदित गुजराती ने यह उपलब्धि हासिल की थी।  

 

रिलेटेड पोस्ट्स