मुंबई में सात दिवसीय शो जंपिंग घुड़सवारी आज से

पांच वर्गों में होगा टूर्नामेंट
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप (शो जंपिंग) मुंबई में महालक्ष्मी रेस कोर्स में एमेच्योर राइडर्स क्लब में शनिवार से शुरू होगी। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
ईएफआई की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 14 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले एथलीट सात दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने योग्य होंगे। बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मेजबान मुंबई के एथलीट इस सालाना होने वाली प्रतियोगिता में पांच वर्गों में हिस्सा लेंगे।
एमेच्योर राइडर्स क्लब (एआरसी) महालक्ष्मी रेस कोर्स के अध्यक्ष श्याम मेहता ने कहा, "सावधानियों के संदर्भ में, हमने अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित किया है। खिलाड़ियों, टीमों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं।"

रिलेटेड पोस्ट्स