मालविका की सेमीफाइनल में टक्कर उन्नति से

अस्मिता और समित भी अंतिम चार में
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
युवा शटलर मालविका बंसोड़ और अस्मिता चालिहा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में पीवी सिंधू से हारने वाली मालविका ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में हमवतन तान्या हेमंत को 21-13, 16-21, 21-17 से पराजित किया। 
माह के शुरुआत में इंडिया ओपन में अपनी आदर्श साइना नेहवाल को हराने वाली मालविका की टक्कर अब उन्नति हुड्डा से होगी। उन्नति ने सामिया इमाद फारूखी को 26 मिनट में 21-10, 21-15 से बाहर कर दिया। पांचवीं वरीय अस्मिता ने रूचा सावंत को 21-17, 21-15 से मात दी। उनका सामना अब हमवतन समित से होगा, जिन्होंने अमेरिका की इशिका जायसवाल को 50 मिनट में 8-21, 21-9, 21-14 से मात दी।
गैर वरीयता प्राप्त किरण जॉर्ज ने तीसरे वरीय शुभंकर डे को 54 मिनट में 21-16, 10-21, 21-19 से उलटफेर का शिकार बनाकर अंतिम-चार का टिकट कटाया। शुभंकर पुरुष एकल स्पर्धा में अंतिम वरीय खिलाड़ी बचे थे। इक्कीस वर्षी जॉर्ज का सामना अंसल यादव से होगा जिन्होंने थारून मानेपल्ली को 38 मिनट में 21-15, 23-21 से हराया। सातवें वरीय मलयेशिया के चीम जून वेई को बाहर करने वाले मिथुन मंजूनाथ हमवतन प्रिंयाशु राजावत से 51 मिनट में 21-13 14-21 8-21 से हार गए। 
प्रियांशु अब कौशल से खेलेंगे जिन्होंने अभ्यांश सिंह को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। मिश्रित युगल में एम आर अर्जुन व तृषा जॉली, बालकेसरी यादव व श्वेतापर्णा पांडा और मौर्यन काथिरेवान व कुहाम बालाश्री की जोडियां सेमीफाइनल में पहुंच गईं। महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और तृषा की जोड़ी भी वैष्णवी व एलोरा को 18 मिनट में 21-7, 21-3 से हराकर अंतिम चार में पहुंची।

रिलेटेड पोस्ट्स