एफआईएच ने पेनल्टी कॉर्नर के लिए बनाया नया नियम

डिफेंडर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
लुसाने।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने खिलाड़ियों के लिए खेल को अधिक सुरक्षित बनाने के प्रयास के तहत नया नियम लागू किया है। इसके अनुसार पेनल्टी कॉर्नर का बचाव करने वाले खिलाड़ियों को गेंद के स्ट्राइकिंग सर्कल से बाहर जाने के बाद भी अपने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग करने की मंजूरी होगी। 
इससे पहले पेनल्टी कार्नर का बचाव करने वाले खिलाड़ियों को फ्लिक लिए जाने के तुरंत बाद सर्कल के अंदर अपने सुरक्षा उपकरण हटाने पड़ते थे। लेकिन एफआईएच ने अपने नियम 4.2 में बदलाव करते हुए इसे और प्रभावी बनाने की पहल की है। यह नियम पेनल्टी कार्नर के लिए सुरक्षा उपकरणों को हटाने से जुड़ा है।
एफआईएच के खेल निदेशक और दो बार के ओलंपियन जॉन वायट ने बयान में कहा, ‘‘नियम 4.2 में बदलाव किया गया है। खिलाड़ी अब अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ गेंद के साथ दौड़ना जारी रख सकते हैं, लेकिन उन्हें 23 मीटर क्षेत्र से बाहर निकलने पर उपकरण को तुरंत हटाना होगा।’’
वायट ने कहा, ‘‘पेनल्टी कार्नर के लिए सुरक्षा उपकरण का उपयोग करते हुए कोई भी खिलाड़ी किसी भी समय 23 मीटर क्षेत्र के बाहर नहीं खेल सकता है। इसे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लाया गया है ताकि खिलाड़ी खेल पर अधिक ध्यान दे सकें और उन्हें दबाव की परिस्थितियों में उपकरण नहीं हटाना पड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर 2021 में भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में इसका ‘ट्रायल’ किया गया था तथा प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसका समर्थन किया था।’’

रिलेटेड पोस्ट्स