नडाल के पास 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका

सानिया-नादिया को मिली 12वीं वरीयता
मेलबर्न।
दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की गैरमौजूदगी में अब राफेल नडाल के पास ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी जीतकर इन दोनों से आगे निकलने का मौका है। इन तीनों के नाम 20-20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। स्पेनिश स्टार नडाल अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को अमेरिका के मार्कोस गिरोन के खिलाफ करेंगे। 
नडाल मेलबर्न में सिर्फ एक बार 2009 में चैम्पियन बने हैं। वह अगर इस बार खिताब जीत जाते हैं तो ओपन युग में सभी ग्रैंडस्लैम दो या अधिक बार जीतने वाले दूसरे जबकि कुल चौथे खिलाड़ी बनेंगे। जोकोविच ने पिछले साल फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के रॉय एर्मसन और लॉड लेवर ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। इन दोनों ने ऐसा ओपन युग (1968) से पहले किया है। अलेक्जेंडर ज्वेरेव अपना पहला मुकाबला डेनियल अल्तमायर के खिलाफ करेंगे। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव मंगलवार को हेनरी लाकसोनेन के खिलाफ खेलेंगे।
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन यूक्रेन की लेसिया सुरेंको के खिलाफ करेंगी। पच्चीस वर्षीय बार्टी ने दो ग्रैंडस्लैम (फ्रेंच ओपन 2019 और विंबलडन 2020) जीते हैं। लेकिन वह घरेलू सरजमीं पर मेजर जीतने के लिए बेताब होंगी। वर्ष 1978 में क्रिस ओ नील के बाद से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यहां खिताब नहीं जीता है। गत चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो के खिलाफ पहला मैच खेलेंगी। कोको गॉफ चीन की वांग कियांग सेे, विक्टोरिया अजारेंका हंगरी की पन्ना तो मारिया सकारी जर्मनी की तत्जाना मारिया के खिलाफ आगाज करेंगी। वहीं 24 साल (1998) में यह पहला मौका होगा जब विलियम्स बहनों सेरेना और वीनस में से कोई भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी।
अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने अभियान की शुरुआत स्लोवेनिया की काजा जुवान और तमारा जिदानसेक की जोड़ी के खिलाफ करेगी। सानिया-नादिया को 12वीं वरीयता दी गई है। सानिया-नादिया ने साल के शुरुआती ग्रैंड स्लैम में आने से पहले एडिलेड डब्ल्यूटीए की दो स्पर्धाओं में भाग लिया है, जहां पहले में वे सेमीफाइनल तक पहुंचीं और दूसरे में पहले दौर में ही बाहर हो गईं। पुरुष युगल में 41 वर्षीय रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडार्ड रोजर-वेसलिन इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रूंगकट और फिलीपींस के ट्रीट ह्यूई की जोड़ी के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। 
मिश्रित युगल का ड्रॉ अभी तक नहीं बना है। इसमें हालांकि बोपन्ना और सानिया के एक साथ प्रवेश करने की बहुत कम संभावना है। उनकी संयुक्त रैंकिंग एक टीम के रूप में इस प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स