मॉरीशस के पांडू बने भारोत्तोलन के पहले हाई परफार्मेंस निदेशक

खेलपथ संवाद
नयी दिल्ली।
खेल मंत्रालय ने पेरिस ओलम्पिक तक भारोत्तोलन के लिए हाई परफार्मेंस निदेशक (एचपीडी) के रूप में मॉरीशस के अविनाश पांडू की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह इस खेल में इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति की सिफारिश भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की विदेशी कोच चयन समिति ने भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अधिकारियों के साथ मिलकर की। 
साई से जारी बयान के अनुसार, उनका वार्षिक वेतन 54,000 डॉलर (लगभग 40.50 लाख रुपये) होगा। उनकी नियुक्ति का मकसद खिलाड़ियों की क्षमता बढ़ाने के साथ मजबूत कोचिंग संरचना बनाना है। दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले मॉरीशस के 46 वर्षीय पांडू को दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में दो दशकों से अधिक का कोचिंग अनुभव है।

रिलेटेड पोस्ट्स