साइना, प्रणय और सेन इंडिया ओपन के दूसरे दौर में

नयी दिल्ली। पूर्व चैम्पियन साइना नेहवाल, विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने बुधवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर इंडिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी पुरुष युगल में जीत से शुरुआत की। 
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना अपनी प्रतिद्वंद्वी चेक गणराज्य की टेरेजा स्वाबिकोवा के पीठ में चोट के कारण मैच के बीच में रिटायर होने के कारण दूसरे दौर में पहुंच गयीं। टेरेजा शुरुआती दौर के मैच में 20-22, 0-1 से पिछड़ रही थीं। चौथी वरीय साइना का सामना अब हमवतन मालविका बंसोड़ से होगा जिन्होंने साथी भारतीय सामिया इमाद फारूखी को एक अन्य महिला एकल मैच में 21-18, 21-9 से हराया। वापसी की कोशिश में जुटे आठवें वरीय प्रणय ने पुरुष एकल में स्पेन के पाब्लो अबियान को 21-14, 21-7 से पराजित किया और अब उनका सामना मिथुन मंजूनाथ से होगा जिन्होंने फ्रांस के अर्नाड मर्कल पर 21-16, 15-21, 21-10 से जीत दर्ज की। 
पिछले महीने पदार्पण में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक जीतने वाले तीसरे वरीय सेन ने मिस्र के एधम हातेम एगामाल को 21-15, 21-7 से हराया। सात्विक और चिराग की दुनिया की 10वें नंबर की पुरुष जोड़ी ने चिराग अरोड़ा और रवि की हमवतन जोड़ी को 21-14, 21-10 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की दूसरी वरीय जोड़ी ने हमवतन जनानी अनंतकुमार और दिव्या आर बालासुब्रमण्यम पर 21-7, 19-21, 21-13 की जीत से दूसरे दौर में स्थान सुनिश्चित कर लिया। 

रिलेटेड पोस्ट्स