प्रजनेश ने पार की पहली बाधा

कोलंबियाई खिलाड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे
नई दिल्ली।
भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालिफायर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के 221वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश ने 119वें नंबर के कोलंबिया के डेनियल इलाही गालान को एक घंटे 13 मिनट में 6-4, 6-4 से पराजित किया। प्रजनेश का सामना जर्मनी के मैक्समिलियन मार्टरर से होगा जिन्होंने क्रोएशिया के निनो एस को 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। जीत के बाद प्रजनेश ने कहा कि यह मैच बहुत शानदार था। मैंने यहां अच्छी शुरुआत की। पिछले कुछ महीनों की तुलना में मैंने अच्छा खेल दिखाया और इस लय को आगे भी जारी रखना चाहता हूं।
रामकुमार, युकी व अंकिता आज उतरेंगे कोर्ट पर  
रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी और अंकिता रैना मंगलवार को अपने-अपने क्वालिफायर मुकाबलों के लिए मैदान में उतरेंगे। भांबरी को दुनिया के 248वें नंबर के पुर्तगाल के जोओ डोमिनगेज से और रामकुमार दुनिया के 197वें नंबर के इटली के जियान मोरोनी से खेलना है। रामकुमार अभी तक 22 प्रयास में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए हैं। महिलाओं में अंकिता रैना यूक्रेन की 118वीं रैंकिंग की लेसिया सुरेंको के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
बार्टी सिडनी क्लासिक से हटीं
एडिलेड। दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी सिडनी क्लासिक से हट गई हैं। स्थानीय खिलाड़ी ने रविवार को एडिलेड इंटरनेशनल में दोहरा खिताब जीता। उन्होंने एकल के बाद स्टोर्ड सैंडर्स के साथ मिलकर युगल की ट्रॉफी भी जीती। अब वह 17 जनवरी से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए सीधे मेलबर्न जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह असाधारण सप्ताह रहा है। हमने कई एकल और युगल मैच खेले और कोर्ट पर काफी समय बिताया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए तैयारी अच्छी है।’ वहीं सेमीफाइनल में बार्टी से हारने वाली पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक भी सिडनी क्वालिसक में नहीं खेलेंगी।
निक किर्गियोस कोरोना संक्रमित, ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना संदिग्ध
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सिडनी क्लासिक टूर्नामेंट से हट गए। उन्हें सोमवार को पहले दौर में इटली के फैबियो फोगनिनी से खेलना था। दुनिया के 114वें नंबर के खिलाड़ी निक का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना भी संदिग्ध है। इससे पहले वह बीमारी के चलते पिछले हफ्ते मेलबर्न समर सेट वन टूर्नामेंट से भी हट गए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स