मुंबई ने बंगाल के साथ ड्रॉ खेला

इंडियन सुपर लीग अंकतालिका में फिर से पहले पायदान पर पहुंची
खेलपथ संवाद
वास्को।
इंडियन सुपर लीग के मैच में मुंबई सिटी एफसी और एससी ईस्ट बंगाल के बीच मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके साथ मुंबई की टीम फिर से अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। यह टीम पिछले चार मैचों में कोई जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं बंगाल की टीम पिछले 10 मैचों में कोई जीत नहीं हासिल कर पाई है। इस मैच में इगोर एनगुलो ने सबसे पहले गोल करने का प्रयास किया। हालांकि गोलकीपर अरिंदम ने आसानी से उनका हेडर रोक लिया। 
एनगुलो के बाद डैनियल चीमा ने दूसरे छोर पर गोल करने की कोशिश की। उनका निशाना सही नहीं था और गेंद गोल पोस्ट के दाएं तरफ से निकल गई। इस बीच बंगाल को बड़ा झटका लगा, जब उनके खिलाड़ी जॉयनर लूरेंको चोटिल हो गए और उनकी जगह अंकित मुखर्जी को शामिल करना पड़ा। 
इस मैच में दोनों टीमों का डिफेंस बहुत मजबूत था और पहले हाफ में कोई भी टीम स्कोर करने का बड़ा मौका नहीं बना सकी। मुंबई ने पहले हाफ में गेंद अधिकतर समय अपने पास रखी, लेकिन उसके खिलाड़ी बंगाल के डिफेंस को नहीं भेद सके। हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था। बिकास जैरू ने दूसरे हाफ में मोहम्मद रफीक को अंदर भेजा और दूसरे हाफ की शुरुआत में ही मुंबई के खिलाड़ियों ने पेनाल्टी की मांग की, लेकिन रेफरी ने उनकी मांग नकार दी। 
इसके बाद ब्राजील के खिलाड़ी ने लंबी दूरी से गोल करने का प्रयास किया पर गोलकीपर भट्टाचर्जा ने इसे भी रोक लिया। इस दौरान मुंबई के खिलाड़ियों के अंदर गोल न कर पाने की खीज साफ दिखाई दी, लेकिन वो मैच का नतीजा नहीं पलट सके और उन्हें लगातार चौथे मैच में जीत नहीं नसीब हुई। 

रिलेटेड पोस्ट्स