अगले साल इन बड़े टूर्नामेंटों में होगा रोमांच

टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल से लेकर फुटबॉल वर्ल्ड कप तक मचेगा धमाल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
खेलों के लिए साल 2021 शानदार रहा। क्रिकेट में आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप रोमांचित किया तो फुटबॉल में यूरो कप और कोपा अमेरिका ने प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ाईं। ओलंपिक खेलों ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को सबसे बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया। अब 2022 भी खेलप्रेमियों के लिए खास होने वाला है। इस साल आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स भी होंगे। अंत में फुटबॉल वर्ल्ड कप का जादू सबके सिर चढ़कर बोलेगा।
आइए जानते हैं 2022 में कौन से बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं:
जनवरी: साल की शुरुआत टेनिस से होने वाली है। क्रिकेट में एक तरफ द्विपक्षीय सीरीज का सिलसिला जारी रहेगा तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे। साल के पहले ग्रैंडस्लैम का आयोजन 17 से 30 जनवरी तक होना है।
फरवरी: इस महीने में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। बीजिंग इस बार शीतकालीन ओलंपिक का मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट चार से 20 फरवरी तक होगा।
मार्च: शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बाद बीजिंग ही शीतकालीन पैरालंपिक की मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट चार मार्च से 13 मार्च तक चलेगा। मार्च में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी न्यूजीलैंड करने वाला है। वहां चार मार्च से तीन अप्रैल तक महिला वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम दावेदार के रूप में उतरेगी।
अप्रैल: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 का सबसे बड़े लीग आईपीएल इसी महीने भारत में खेला जाएगा। अब तक तारीखों का एलान नहीं हुआ। टूर्नामेंट अप्रैल से मई तक होगा।
मई: साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट 22 मई से पांच जून तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित होगा। इसी महीने में चैंपियंस लीग फुटबॉल का फाइनल 28 तारीख को होना है।
जून: मई में फ्रेंच ओपन का आयोजन होगा तो ठीक एक महीने बाद 27 जून से इंग्लैंड में साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम शुरू होगा। 27 जून से विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट होना है।
जुलाई: ओलंपिक के बाद सभी खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम में लगेगा। बर्मिंघम 28 जुलाई से आठ अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा।
अगस्त: साल का चौथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसका आयोजन 29 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा। इसी महीने क्रिकेट का बड़ा आयोजन श्रीलंका में होना है। वह एशिया कप की मेजबानी करेगा, लेकिन अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ है।
सितंबर: कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद एशिया स्तर पर खेलों का सबसे बड़ा आयोजन एशियन गेम्स 10 से 25 सितंबर तक होगा। इस बार इसकी मेजबानी चीन के शहर हांग्झू को मिली है।
अक्टूबर: लगातार दूसरे साल टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना है। 2021 में यूएई में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तो 2022 में ऑस्ट्रेलिया मेजबान होगा। कंगारू टीम घरेलू मैदान पर खिताब बचाने के लिए उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा।
नवंबर: फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चार साल बाद कतर में होगा। इस बार फीफ वर्ल्ड कप का आयोजन 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा। पहली बार यह टूर्नामेंट इन महीनों में आयोजित होना है। फ्रांस की टीम वर्ल्ड कप खिताब बचाने के लिए उतरेगी तो लियोनल मेसी जैसे बड़े खिलाड़ी अपने अंतिम वर्ल्ड कप में पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स