खिलाड़ियों ने शुरू की मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा

स्टोक्स-ओसाका और बाइल्स जैसे दिग्गजों ने उठाया अहम मुद्दा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
कोरोना महामारी ने पिछले दो सालों से दुनिया भर को पूरी तरह अस्थिर कर दिया है। जिंदगी-मौत की जंग के बीच लोग मानसिक, शारीरिक और आर्थिक स्तर पर भी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस समस्या से विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भी बुरे तौर पर प्रभावित हुए हैं। बायो बबल, कड़े नियम और पाबंदियों और अपनों से दूरी ने भी कई तरह की समस्याओं को जन्म दिया है। इनमें सबसे ज्यादा बात मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हुई है, जिसने खिलाड़ियों को अधिक प्रभावित किया है।
साल 2021 में इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स, जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका और अमेरिका की दिग्गज एथलीट सिमोन बाइल्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर अपने खेल से ब्रेक लिया और दुनियाभर में एक नई बहस शुरू की। अमेरिका की दिग्गज एथलीट सिमोन बाइल्स ने टोक्यो ओलम्पिक के दौरान खिताबी मुकाबलों से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंकाया। रियो ओलंपिक में चार गोल्ड समेत पांच पदक जीतने वाली बाइल्स ने यह हुए अपना वापस ले लिया कि वह अपने स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकती। उन्होंने कहा, 'जब भी आप अधिक तनाव की स्थिति में आते हैं, तो आप एक तरह से घबरा जाते हैं। मुझे अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है और अपने स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में नहीं डालना है।' उन्होंने प्रेससवार्ता के दौरान भावुक होते हुए कहा था, 'यह सबसे बुरा होता है जब आप अपने ही सिर से लड़ रहे होते हैं।'
क्रिकेट में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या का सामना अधिकतर क्रिकेटरों को करना पड़ा। बायो बबल की जिंदगी, बाहरी दुनिया से दूरी जैसी पाबंदियों ने क्रिकेटरों को बहुत प्रभावित किया। यही कारण रहा कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2021 और टी-20 वर्ल्ड कप से हटने का फैसला किया। उनके अलावा कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल ने इस समस्या की वजह से कई मुकाबलों से अपना नाम वापस लिया। 
टेनिस जगत में जापान की महिला स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने भी इस चर्चा को बल दिया जब उन्होंने फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया। उन्होंने पहला मैच खेलने के बाद मानसिक स्वास्थ्य की समस्या का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने विम्बलडन में भी हिस्सा नहीं लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स