आरसीएफ कपूरथला ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को 7-0 से हराया

ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैम्पियनशिप शुरू
खेलपथ संवाद
कपूरथला।
रेल कोच फैक्ट्री के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में 42वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैम्पियनशिप शुरू हो गई है जिसका उद्घाटन आरसीएफ के महाप्रबन्धक अशेष अग्रवाल ने किया। 
पूल ए में मध्य रेलवे मुंबई, पश्चिम रेलवे मुंबई, उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीमें भाग ले रही हैं जबकि पूल बी में उत्तर रेलवे नई दिल्ली, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर और मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीमें शामिल हैं। फाइनल मैच 27 दिसम्बर को खेला जाएगा। 
बुधवार को आरसीएफ कपूरथला ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को 7-0 से हराया। मध्य रेलवे मुंबई ने पश्चिम रेलवे मुंबई को 5-1 से हराया। उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर को 3-0 से हराया। एक अन्य मैच में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता को 2-1 से हराया। 
दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता ने अपना दूसरा मैच खेलते हुए पश्चिम रेलवे को 7-2 से हराया। गुरुवार को चैम्पियनशिप में 3 मैच खेले जाएंगे। पहला मध्य रेलवे मुंबई और उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के बीच, दूसरा मैच उत्तर रेलवे नई दिल्ली और पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के बीच जबकि तीसरा मैच उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर और मेजबान रेल कोच फैक्टरी कपूरथला के बीच खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स