आज से शुरू होगा कबड्डी का महासंग्राम

इस बार 12 टीमें आमने-सामने होंगी
यू मुम्बा ने जीता था पिछला सीजन
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
कबड्डी की सबसे बड़ी लीग प्रो-कबड्डी लीग का आगाज आज से होने जा रहा है। इस बार 12 टीमें आमने-सामने होंगी। इसके लिए खिलाड़ी मैदान में उतरने को बेताब हैं। यह लीग दो साल के अंतराल के बाद खेला जा रहा है। कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार टूर्नामेंट में 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 66 मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रो-कबड्डी लीग के इस आठवें संस्करण का पहला मैच आज बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। यू मुम्बा ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। कोरोना की वजह से इसे सिर्फ एक स्थान यानी बेंगलुरु में खेला जाएगा। मैच के दौरान दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी। यानी खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा एक दिन में तीन मैच का सिस्टम भी लागू किया जाएगा।
आठवें सीजन के पहले चार दिन और प्रत्येक शनिवार को तीन मैच खेले जाएंगे। सातवें सीजन के टॉप स्कोरर पवन कुमार सेहरावत पर एक बार फिर नजरें टिकी होंगी। वहीं, इस साल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले प्रदीप नरवाल पर भी सबका ध्यान रहेगा। कोरोना की वजह से लीग के कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। सब्सटिट्यूट की संख्या पांच कर दी गई है।
एक मैच 40 मिनट का होगा, दो हाफ होंगे
साथ ही मैच वाले दिन सभी टीमों को कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 12 खिलाड़ियों को टीम में रखना है। इसमें एक विदेशी प्लेयर होना जरूरी है। एक मैच 40 मिनट का ही होगा। इसमें 20-20 मिनट के दो हाफ होंगे। दोनों हाफ टाइम के बीच पांच मिनट का अंतराल अगल से होगा। अंतराल के बाद दोनों टीम की साइड बदलेंगी। यानी दोनों एकदूसरे का जगह ले लेंगी।
विपक्षी टीम के हर खिलाड़ी को आउट या पुट आउट करने पर सभी टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। ऑलआउट करने पर दो एक्स्ट्रा पॉइंट मिलेंगे। यदि रेडर को तीन या उससे कम डिफेंडर के साथ पकड़ लिया जाता है, तो डिफेंडिंग टीम को बोनस पॉइंट मिलेगा। यह पॉइंट दो तक हो सकते हैं। 
मैच में दोनों टीम को आराम करने के लिए 90 सेकंड का समय दिया जाएगा। इसे कप्तान, कोच या कोई भी खिलाड़ी रेफरी की अनुमति से ले सकता है। फिर मैच उसी समय से शुरू होगा, जहां से रोका गया था। टाइम आउट मैच के 40 मिनट से इतर होगा। इस दौरान टीम मैदान नहीं छोड़ सकती। नियमों के उल्लंघन पर विपक्षी टीम को बोनस पॉइंट दिया जाएगा। 
किसी के चोटिल होने पर या किसी परेशानी के समय मैच रैफरी या अंपायर अपना ऑफिशियल टाइम आउट दे सकता है। यह टीम के टाइम आउट से अलग होता है। मैच में हाफ टाइम के दौरान टीम को कोच से चर्चा के लिए एक ही मौका दिया जाएगा। इसके लिए 20 सेकंड का समय दिया जाएगा।
आइए अब आपको सभी 12 टीमों के खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं कि हर टीम में कौन से रेडर, डिफेंडर और ऑलराउंडर शामिल हैं...
1. यू मुंबई- रेडर- अभिषेक सिंह, नवनीत, अजित कुमार, राहुल राणा, जशनदीप सिंह। डिफेंडर्स- फजल, हरेंद्र कुमार, रिंकू, अजीत, सुनील सिद्धगवाली। ऑल-राउंडर-अजिंक्य कापरे, मोहसिन, पंकज, आशीष कुमार।
2. यूपी योद्धाः- रेडर- अंकित, गुलवीर सिंह, जेम्स कामवेति, मोहम्मद ताग़ी, प्रदीप नरवाल, साहिल, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर गिल। डिफेंडर- आशु सिंह, आशीष नागर, नितेश कुमार, गौरव कुमार, सुमित। ऑल-राउंडर- गुरदीप, नितिन पंवार।
3. बंगाल वॉरियर्सः- रेडर- मनिंदर सिंह, रविंद्र रमेश, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, रिशांक देवाडिगा, आकाश पिकालमुंडे, सचिन विट्टल, डिफेंडर्स- रिंकू नारवाल, अबूजर मोहजेर, परवीन, विजिन थांगडूरै, रोहित बन्ने, दर्शन> ऑल-राउंडर- मोहम्मद इस्माइल, मनोज गौड़ा, रोहित
4. पुणेरी पल्टनः- रेडर- पवन कुमार, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, विश्वास, डिफेंडर्स, बालासाहेब शाहजी जाधव, हादी ताजिक, संकेत सावंत, विशाल भरद्वाज, बलदेव सिंह, सोमबीर, करमवीर, अबिनेष नादरजन, सौरव कुमार। ऑल-राउंडर- गोविन्द गुर्जर, विक्टर, सुभाष।
5. दबंग दिल्लीः- रेडर- नवीन कुमार, आशु मलिक, नीरज नारवाल, एमएड सेडाघाट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सैल। डिफेंडर्स- सुमित, मोहित, जोगिन्दर नारवाल, मोहम्मद मलिक, जीवा कुमार, विकास, रविंदर पहल। ऑल-राउंडर- विजय कुमार, बलराम, संदीप नारवाल, मंजीत चिल्लर।
6. जयपुर पिंक पैंथर्सः-रेडर- सुशील गुलिया, मोहम्मद अमिन नोसराती, आमिर हुसेन, अर्जुन देशवाल, नवीन, अशोक, अमित नागर। डिफेंडर्स- अमित हूडा, विशाल, पवन, इलावरासन ए, संदीप कुमार धूल, धर्मराज चेररलथं, अमित, शॉल कुमार। ऑल-राउंडर-नितिन रावल, सचिन नारवाल, दीपक निवास हूडा।
7. बेंगलुरु बुल्सः- रेडर- बंटी, डाँग जियोन ली, अबलफैज़ल, चंद्रन रंजीत, दीपक नारवाल, जीबी मोरे, नसीब, पवन सहरावत, रोहित सांगवान। डिफेंडर्स- मयूर कदम, मोहित सेहरावत, महेन्दर सिंह, सौरभ नांदल, अमित श्योराण, अंकित, विकास।
8. तेलुगु टाइटंसः- रेडर- राकेश गौड़ा, अंकित बेनीवाल, रजनीश, ह्यूनसु पार्क, सिद्धार्थ देसाई, रोहित कुमार, अमित चौहान, राजू। डिफेंडर्स- मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू, आबे टेट्सुरो, सुरेंदर सिंह, संदीप कंडोला, ऋतुराज शिवजी, आदर्श, अरुण। 
9. गुजरात जायंट्सः- रेडर- हरमनजीत सिंह, सोनू, रतन, मनिंदर सिंह, हर्षित यादव, प्रदीप कुमार, अजय कुमार। डिफेंडर्स- प्रवेश भैंसवाल, सुमित कुमार, सुमित, अंकित
सोलेमन पहलवानी। ऑल-राउंडर- हदी ओशतोरक, गिरीश मारुती एर्नाक। 
10. हरियाणा स्टीलर्सः- रेडर- अक्षय कुमार, आशीष, विकास, मोहम्मद इस्माइल, विनय। डिफेंडर्स- रवि कुमार, चंद सिंह, राजेश गुर्जर, सुरेंदर नाडा। ऑल-राउंडर- अजय, हामिद नादेर, राजेश नारवाल, रोहित गुलिया, श्रीकांत, विकास जागलान।
11. तमिल थलाइवाजः- रेडर- परपंजान, मंजीत, अतुल एमएस, भवानी राजपूत। डिफेंडर्स- सागर, हिमांशु, अभिषेक, मोहम्मद तुहिन, सुरजीत सिंह, मोहम्मद तरफडे, सुरजीत सिंह, साहिल। ऑल-राउंडर- अनवर साहिब, सौरभ तानाजी, सागर कृष्णा, संथापनसेल्वम। 
12. पटना पाइरेट्सः- रेडर- गुमान सिंह, मोहित, मोनू, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार, राजवीर सिंह, सचिन तंवर, सेल्वमानी। डिफेंडर्स- नीरज कुमार, संदीप, शुभम शिंदे, सौरव गुलिया, सुनील। ऑल-राउंडर- साजिन, डेनियल,साहिल मान, शदलोई।

रिलेटेड पोस्ट्स