विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम
रविवार को जापान से मुकाबला
नई दिल्ली। एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी गतविजेता भारतीय हॉकी टीम राउंड रॉबिन लीग के अपने आखिरी मुकाबले में जापान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को ढाका में खेला जाएगा। भारतीय हॉकी टीम का इरादा इस मैच में जीत के अभियान को बरकरार रखना होगा। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में शुरुआत धीमी रही लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीते। एशियन चैंपियनशिप में पांच देश भाग ले रहे हैं।
एशियन चैंपियनशिप में भारतीय हॉकी टीम ने अपना पहला मुकाबला कोरिया के खिलाफ खेला। जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को 9-0 से रौंद दिया। वहीं भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी। अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो भारत सात अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। कोरिया पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, जापान दो के साथ तीसरे और पाकिस्तान एक अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है वहीं, बांग्लादेश को अपनी पहली जीत का इंतजार है।
एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी की बात की जाए तो भारतीय हॉकी टीम दमदार नजर आ रही है। वह टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है। भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है। यह सही है कि भारत ने कोरिया के खिलाफ दो गोल के लाभ को गंवा दिया। कोरिया को खिलाफ मैच ड्रॉ रहने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अगल अंदाज में दिखाई पड़ी और उसने पूरे मैच के दौरान दबदबा कायम रखते हुए बांग्लादेश को 9-0 से पटखनी दी। इसके बाद अपने तीसरे मैच में भी टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 3-1 से रौंद दिया।