अनुभवी श्रीजेश की जगह भरना मुश्किल

भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा का विचार
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पीआर श्रीजेश को विश्राम दिए जाने के कारण एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) के लिए भारतीय हॉकी टीम में चुने गए गोलकीपर सूरज करकेरा का मानना है कि इस अनुभवी गोलकीपर की जगह भरना मुश्किल होगा। छब्बीस वर्षीय करकेरा भारत की तरफ से आखिरी बार 2019 में टोक्यो ओलम्पिक परीक्षण प्रतियोगिता में खेले थे।
करकेरा ने ढाका में होने वाली प्रतियोगिता से पूर्व कहा, ‘मैं लंबे समय के बाद भारत के लिए खेलने का मौका पाकर वास्तव में उत्साहित हूं। जब भी आपको भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिलता है तो बेहद खुशी मिलती है। मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं हूं क्योंकि हमने अच्छी तरह से अभ्यास किया है। मुझे स्वयं पर और अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।’ करकेरा के सामने अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश की जगह भरने की चुनौती होगी जिन्हें टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स