संघर्षों की तपिश से दमकी गोल्डन गर्ल

हिमा दास द्वारा सोने के तमगे जीतने की खबर उस समय आई जब क्रिकेट प्रेमियों का देश भारतीय टीम के विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने से आहत था। हिमा ने एक के बाद एक स्वर्ण पदक जीतने शुरू किये। यूरोप के उन देशों में जहां भारत का कोई खिलाड़ी अब तक ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था, क्रिकेट से आहत लोगों की आंखों में इन मेडल की चमक नई रंगत लायी। हिमा की कामयाबी परंपरागत और सोशल मीडिया पर छा गई। सोना जीतते ही देश ने उसे पलक-पांवड़ों पर बि.......