सुबह उठकर खेल के लिये कुछ करने से बेहतर अहसास कुछ नहींः अंजू बॉबी जॉर्ज

विश्व एथलेटिक्स ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
मोनाको।
महान एथलीट और लांग जंप में आईएएएएफ विश्व चैंपियनशिप पेरिस में वर्ष-2003 में कांस्य विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज को विश्व एथलेटिक्स ने देश में प्रतिभाओं को तराशने और लैंगिक समानता की पैरवी के लिये वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार दिया है। 
विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय अंजू को गत रात इस सम्मान के लिये चुना गया। अंजू ने वर्ष-2016 में युवा लड़कियों के लिये प्रशिक्षण अकादमी खोली, जिससे विश्व अंडर-20 पदक विजेता निकली है। अंजू ने कहा कि वह गौरवान्वित और अभिभूत हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुबह उठकर खेल के लिये कुछ करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है। मेरे प्रयासों को सराहने के लिये धन्यवाद।'

रिलेटेड पोस्ट्स