अक्षर के पंजे से भारत को पहली पारी में 49 रनों की लीड

न्यूजीलैंड टीम 296 रन पर ढेर
खेलपथ संवाद
कानपुर।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। जहां कीवी टीम अपनी पहली पारी में 296 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टॉम लाथम ने 95 और विल यंग ने 89 रनों की पारी खेली वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल 5 विकेट लेने में सफल रहे। भारत के पास फिलहाल 49 रनों की बढ़त है।
काइल जेमीसन 23 का विकेट आर अश्विन ने हासिल किया। इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को पीछे छोड़ा। कीवी टीम का आखिरी विकेट विलियम सोमरविले के रूप में गिरा और ये सफलता भी अश्विन ने भारत को दिलाई।
अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (2), टॉम लाथम (95), टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (5) को आउट किया। साउदी का विकेट लेने के साथ ही अक्षर ने 5वीं बार एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाया। इसके साथ ही पटेल ने लगातार छठी बार लिए एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट भी हासिल किए। इतना ही नहीं अक्षर पटेल भारत में टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में पांच बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले स्पिनर बन गए हैं।
टॉम लाथम 95 रनों की शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। उनको विकेटकीपर केएस भरत ने स्टंप आउट किया। मैच के दूसरे दिन के खेल में लाथम को तीन बार DRS पर जीवनदान मिला था और तीसरे दिन के खेल में भी वह अश्विन की गेंद पर LBW आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर के गलत फैसले के चलते वह नॉटआउट रहे। चार बार मिले जीवनदाल के बाद भी वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और सिर्फ 5 रनों से अपना 12वां टेस्ट बनाने से चूक गए।
लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन (18) को LBW आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। दूसरे विकेट के लिए केन और लाथम ने 117 गेंदों पर 46 रन जोड़े। NZ का तीसरा विकेट अक्षर पटेल ने रॉस टेलर (11) कर हासिल किया। अक्षर ने अपने अगले ही ओवर में हेनरी निकोल्स (2) को LBW आउट किया। भारतीय टीम को छठी कामयाबी रवींद्र जडेजा ने टेस्ट डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र (13) को बोल्ड कर दिलाई।
अम्पायर और अश्विन के बीच कहासुनी
77वें ओवर में मैदान पर आर अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस देखने को मिली। अंपायर अश्विन को गेंदबाजी करने से रोक रहे थे। उनका कहना था कि अश्विन गेंदबाजी करते समय उनके सामने आ रहे हैं। वहीं, अश्विन का कहना था कि वो कोई नियम नहीं तोड़ रहे हैं। बवाल यहां तक पहुंच गया कि कप्तान रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ को भी इस बहस के बीच में कूदना पड़ा। द्रविड़ मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से इस बारे में बात करने गए।
73वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने लाथम के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने लाथम को नॉटआउट दिया। अश्विन विकेट को लेकर पूरी तरह से संतुष्ठ थे, लेकिन भारतीय टीम ने रिव्यू न लेने का निर्णय लिया। हालांकि बाद में बॉल ट्रैकिंग में साफ दिखा कि लाथम LBW थे। भारत अगर रिव्यू ले लेता, तो लाथम पवेलियन में होते। अश्विन इसके बाद काफी गुस्से में भी नजर आए। बता दें कि दूसरे दिन के खेल में अंपायर ने लाथम को तीन बार आउट दिया हर बार वे नॉटआउट रहे। जब नॉट आउट दिया तो वे आउट थे।
पहले विकेट के लिए विल यंग और टॉम लाथम ने 151 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी का भारतीय सरजमीं पर ये दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। साथ ही दिसंबर 2016 के बाद से भारत में किसी भी मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी की ये पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले चेन्नई टेस्ट में एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 103 रन जोड़े थे।

रिलेटेड पोस्ट्स