छह साल में दो विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेगा भारत

दुबई। भारत को आईसीसी की तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है। आईसीसी के बोर्ड के अनुसार भारत साल 2026 का टी20 विश्व कप श्रीलंका के साथ मिलकर आयोजित करेगा जबकि 2031 में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप भारत और बांगलादेश की संयुक्त मेजबानी में होगा। 
इन दो प्रतियोगिताओं के अलावा भारत साल 2029 की चैम्पियन्स ट्रॉफी की अकेले मेजबानी करेगा। पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय के बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी हो रही है। उसे साल 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी गई है। पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर हिचक की संभावना के बीच सूत्र ने कहा, ‘पूरी संभावना है कि उन्हें यूएई में मेजबानी करनी पड़ सकती है।' 
अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से साल 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया। यह उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी। अगले चक्र की आईसीसी महिला और अंडर 19 प्रतियोगिताओं के मेजबान की पहचान के लिए अगले साल की शुरुआत में इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स