न्यूजीलैंड से हिसाब चुकाने को भारत बेताब

केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला 
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है।न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे जो टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं वहीं उनका साथ देते हुए उप-कप्तान केएल राहुल नजर आएंगे जो टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से कप्तान और उप-कप्तान के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी। 
रोहित शर्मा और केएल राहुल की टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक अच्छी बल्लेबाजी रही है खासतौर पर उप-कप्तान राहुल ने तो कीवी गेंदबाजों की खूब बैंड बजाई है। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 14 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 352 रन बनाए हैं और वो भारत की तरफ से इस टीम के खिलाफ क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रोहित शर्मा ने इस टीम के खिलाफ 4 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 80 रन रहा है।
केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 6 मैचों में 242 रन बनाए हैं और 2 अर्धशतक लगाये हैं साथ ही उनका इस टीम के विरुद्ध बेस्ट स्कोर नाबाद 57 रन रहा है। वो कीवी टीम के खिलाफ भारत की तरफ से रन बनाने में अभी तीसरे स्थान पर हैं वहीं कीवी टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 10 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 311 रन बनाए हैं। धौनी ने 11 मैचों में इस टीम के खिलाफ 223 रन बनाए थे और वो चौथे स्थान पर मौजूद हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स