आज के ही दिन हुआ था सचिन युग का अंत

तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक
मुम्बई।
भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 2013 में आज ही के दिन अपने 24 साल के करियर का अंत कर दिया था। 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। ये मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। मैच में सचिन ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था। इसी सीरीज में रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
मैच के बाद सचिन बहुत भावुक हो गए थे। वो जब स्पीच दे रहे थे तब उनके आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा था कि 22 यार्ड और 24 साल के बीच जो मेरी जिंदगी रही, यह विश्वास करना मुश्किल है कि इतना शानदार सफर अब खत्म हो चुका है।
मेरे आखिरी मैच को देखने आए आप सभी का मैं अपने दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। आप लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि समय बहुत जल्दी बदलता है, लेकिन आपने जो यादें छोड़ी हैं, वह हमेशा के लिए मेरे साथ रहेंगी। सचिन ने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं। उन्होंने एक टी-20 खेला, जिसमें 10 रन बनाए थे।
सचिन ने अपना डेब्यू मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेला था। अगस्त 1990 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 519 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 432 रन ही बना सकी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने 320 रन बनाते हुए 408 रन का टारगेट दिया था।
इसके बाद भारत ने 183 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सचिन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ आखिरी दिन भारत ने 6 विकेट पर दूसरी पारी में 343 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया था। सचिन के साथ मनोज प्रभाकर ने भी नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स