जोस बटलर के तूफान में उड़े कंगारुओं के अरमान

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया
दुबई।
इंग्लैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की 32 गेंद में पांच चौके और पांच छक्कों से सजी 71 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को 50 गेंद रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। 
बेहतरीन फार्म में चल रही इंग्लैंड की टीम छह अंक लेकर ग्रुप एक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है जिससे उसका नेट रन रेट + 3.95 हो गया है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। आस्ट्रेलियाई टीम इस करारी हार के बाद दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है और चार अंक से उनका नेट रन रेट -0.627 हो गया है। आस्ट्रेलियाई टीम खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में 125 रन पर सिमट गयी। 
उसके लिये कप्तान आरोन फिंच ने 44 रन की पारी खेली और एशटन एगर (20) के साथ छठे विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी कर यह स्कोर बनाने में मदद की। इंगलैंड ने बटलर और जेसन रॉय (22 रन) द्वारा की गयी शानदार शुरुआत से 11.4 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर तीसरी जीत दर्ज की।

 

रिलेटेड पोस्ट्स