ऑनलाइन निशाने पर शमी, क्रिकेटरों ने किया बचाव

दुबई। वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया जिन्हें विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद आनलाइन निशाना बनाया गया। 
रविवार को टी20 विश्व कप में शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं। वह चैम्पियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है। 
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन और मौजूद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शमी के समर्थन में उतर आए। हरभजन ने ट्विटर पर लिखा कि हम आपसे प्यार करते हैं मोहम्मद शमी। चहल ने लिखा कि हमें आप पर बेहद गर्व है मोहम्मद शमी।

रिलेटेड पोस्ट्स