स्कॉटलैंड ने पीएनजी को 17 रन से हराया

आईसीसी टी20 विश्व कप
अल अमेरात।
रिची बेरिंगटन के अर्धशतक के बाद जोश डेवी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 17 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर 12 में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। 
पीएनजी की टीम स्कॉटलैंड के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नोर्मन वानुआ (47 रन, 37 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और किपलिन डोरिगा (18) के बीच सातवें विकेट की 53 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। कप्तान असद वला (18) और सेसे बाउ (24) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। 
स्कॉटलैंड की ओर से डेवी ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाए। स्कॉटलैंड ने बेरिंगटन (70) और मैथ्यू क्रॉस (45) के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की मदद से 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था। पहले मैच में बांग्लादेश को हरा चुके स्कॉटलैंड ने दोनों मैच जीतकर सुपर 12 में जगह बनाने का दावा मजबूत कर लिया है। 
ओमान से जीता बांग्लादेश
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को ओमान को 26 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने करो या मरो की स्थिति वाले मैच में 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाये। ओमान की टीम 9 विकेट पर 127 रन बना पायी।

रिलेटेड पोस्ट्स