देवेंद्रो, सुरंजय की कोच के रूप में वापसी

विश्व चैम्पियनशिप सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्टूबर से शुरू होगी 
नयी दिल्ली।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता एम. सुरंजय सिंह और एल. देवेंद्रो सिंह को इस महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले पुरुषों की कोचिंग टीम में शामिल किया है। पटियाला में इस सप्ताह शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिये जिन 14 कोच को चुना गया है उनमें 29 वर्षीय देवेंद्रो और 35 वर्षीय सुरंजय भी शामिल हैं। 
विश्व चैंपियनशिप सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें 100 से अधिक देशों के लगभग 600 मुक्केबाज भाग लेंगे। कोचिंग स्टाफ में जो अन्य प्रमुख नाम हैं उनमें मुख्य कोच नरेंदर राणा, पूर्व जूनियर कोच एम एस ढाका, धर्मेन्द्र यादव तथा पूर्व मुक्केबाज दिवाकर प्रसाद और तोराक खारपान शामिल हैं। बीएफआई के महासचिव हेमंत कालिता ने इसकी पुष्टि की।

रिलेटेड पोस्ट्स