खराब अम्पायरिंग से क्रिकेटप्रेमी हैरान

सुनील गावस्कर ने कहा- इस तरह के खराब निर्णय पूरा मैच बदल सकते हैं
शारजाह।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2021 के दौरान हो रही खराब अम्पायरिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अम्पायर के कुछ फैसले जीत और हार के अंतर को कम कर सकते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इस तरह के खराब निर्णय पूरे मैच को बदल सकते हैं। यह अच्छी बात है कि दिल्ली मैच जीत गई।
सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में आखिरी ओवर के दौरान ड्वेन ब्रावो की एक गेंद ऑफ स्टंप से बहुत दूर थी। इसके साथ ही वो गेंद पिच पर लैंड भी नहीं कर रही थी। लेकिन इस गेंद को टेलीविजन अम्पायर ने नो-बॉल की जगह वाइड बॉल करार दिया। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा- ''वह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी। हमने टीवी अम्पायरों से कुछ फैसले लिए हैं, जो इन परिस्थितियों में जीत और हार के बीच अंतर को कम कर सकते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। यह अच्छी बात है कि दिल्ली जीत गई, क्योंकि इससे खेल बदल सकता था।''
बता दें, इस फैसले का मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा। दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। हेटमायर ने 18 गेंदों में 28 रन की पारी खेलकर इस रन चेज को पूरा किया। मैच के दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हेटमायर को लेकर दिल्ली टीम की आलोचना भी की। मैच में अश्विन को बल्लेबाजी के लिए हेटमायर से पहले भेजा गया था। गंभीर ने कहा कि अगर आप स्मिथ की जगह उन्हें मौका दे रहे हैं तो उनको इतना नीचे बल्लेबाजी कराने का मतलब क्या है? बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में से 10 में जीत हासिल कर 20 अंक हासिल कर लिए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स