ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज पर इस हफ्ते फैसला करेगा इंग्लैंड

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट के अधिकारी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित एशेज सीरीज के लिए टीम भेजने पर इस सप्ताह फैसला करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों को लेकर यह दौरा संदेह के घेरे में है। 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा कि एशेज दौरे के आयोजन के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘नियमित और सकारात्मक बातचीत’ हो रही है जिसमें ‘सबके स्वास्थ्य और हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी’। ईसीबी ने कहा, ‘हम इस सप्ताह भी अपने खिलाड़ियों से बातचीत जारी रखेंगे और उन्हें नवीनतम जानकारी देकर उनकी प्रतिक्रिया जानेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘ईसीबी बोर्ड इस सप्ताह के अंत में यह तय करने के लिए बैठक करेगा कि क्या दौरा के आगे बढ़ने के लिए लागू शर्तें पर्याप्त हैं। इसके साथ ही हम इस महत्वपूर्ण शृंखला के लिए टीम के चयन पर फैसला करेंगे।’

रिलेटेड पोस्ट्स