पंजाब को हराकर आरसीबी प्लेऑफ में

शारजाह। ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के बाद युजवेन्द्र चहल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। टीम के 12 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गये हैं जबकि पंजाब के नाम 13 मैचों में पांच सफलता के साथ 10 अंक है। 
पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब किसी चमत्कार की उम्मीद होगी। चहल ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर मयंक अग्रवाल (57), निकोलस पूरन (03) और सरफराज अहमद (00) के विकेट लिये। आरसीबी ने मैक्सवेल की 33 गेंद में 57 रन की पारी के दम पर धीमी पिच पर छह विकेट पर 164 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। मैक्सवेल ने एबी डिविलियर्स (23) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंद में 73 रन की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करते समय लोकेश राहुल (39) और मयंक अग्रवाल ने 10.5 ओवर में 91 रन की साझेदारी कर पंजाब को शानदार शुरुआत दिलायी, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद आरसीबी के गेंदबाज हावी हो गये। 
केकेआर की 6 विकेट से जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 115 रन बनाये। जवाब में केकेअार ने 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने 57 रन की पारी खेली।

रिलेटेड पोस्ट्स