चर्चा में अश्विन-मॉर्गन विवाद

शेन वॉर्न ने अश्विन के व्यवहार को शर्मनाक बताया
मॉर्गन बोले- गर्म दिनों में चीजें उबलने लगती हैं
शारजाह।
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले में आर अश्विन और ओएन मोर्गन के बीच कहासुनी हो गई थी। आईपीएल का ये विवाद अब चर्चा में है। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कैप्टन और ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अश्विन के व्यवहार को शर्मनाक बताया है। उधर, केकेआर के कैप्टन मोर्गन ने हल्के-फुल्के लहजे में कहा कि गर्मी भरे दिनों में चीजें उबलने लगती हैं।
दरअसल, केकेआर और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में एक रन को लेकर पहले टिम साउदी और अश्विन के बीच बहस हुई थी और इसके बाद अश्विन और मोर्गन के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी। बात खत्म करने के लिए केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को बीच में आना पड़ा था।
इस घटना पर शेन वॉर्न ने कहा- दुनिया को अश्विन और इस मुद्दे पर बंटना नहीं चाहिए। यह साफ है कि ये शर्मनाक था और ऐसा नहीं होना चाहिए था। अश्विन को दोबारा ऐसा इंसान बनने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि इयॉन मोर्गन का उन पर भड़कना बिल्कुल ठीक था।
ओएन मोर्गन ने कहा कि मौसम बेहद गर्म हो तो कभी-कभी ऐसी चीजें हो ही जाती हैं। दोनों टीमों ने बहुत कड़ा मुकाबला किया। हमने सही भावना से खेल खेला। मुझे लगता है कि ये खेल का हिस्सा है। दोनों टीमें जीत की भूखी थीं और कभी-कभी ऐसा हो जाता है।

रिलेटेड पोस्ट्स