प्लेयर द मैच किरोन पोलार्ड ने दिखाए पुराने हाथ

तीन मैचों के बाद रितिका के चेहरे पर लौटी खुशी
दुबई।
खुद को आईपीएल में बचाए रखने की जंग लड़ रहीं दो टीमें पंजाब और मुंबई के बीच मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच से पहले दोनों टीमें 10 में से 4-4 मैच जीती थीं। दोनों के लिए 11वां मैच बहुत अहम था और दोनों ने इसे उसी अंदाज में खेला भी। 
IPL फेज-2 में मंगलवार को दूसरा मुकाबला MI और PK के बीच खेला गया था। लगातार तीन हार के बाद कल मुंबई की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। प्लेयर द मैच किरोन पोलार्ड ने 7 गेंदों पर नाबाद 15 रन भी बनाए और साथ-साथ 2 विकेट भी लिए थे। पोलार्ड से जब वर्ल्ड कप के बारे में पूछा गया तो वो कहने लगे की अभी वो इस के बारे में नहीं सोच रहे, क्योंकि इस समय उनका फोकस IPL पर है और अभी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोचना का समय नहीं है। उन्होंने कहा हम IPL टूर्नामेंट खेल रहे हैं वर्ल्ड कप के बारे में बाद में सोचेंगे।
कीरोन पोलार्ड ने कहा की जब आप एक टूर्नामेंट में खेलते हैं तो आपका फोकस उस पर होता है और आप प्रेजेंट के बारे में सोचते है। उन्होंने कहा बहुत आगे के बारे में हम पहले से ही नहीं सोचते। दुबई, अबू धाबी और शारजाह की पिचें IPL के दौरान धीमी हैं, लेकिन पोलार्ड इस बात पर ज्यादा बात करना नहीं चाहते। उनका मानना है कि एक एथलीट को सिचुएशन के हिसाब से ढलना होता है। जो आप हर समय चाहते हैं वो आपको नहीं मिल सकता। बाहर के लोग ये नहीं समझते हैं कि क्रिकेटर किस दौर से गुजरते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स