अहम खिलाड़ियों के खराब फॉर्म से मुंबई चिंतित

पंजाब का मिडिल ऑर्डर बेदम
अबूधाबी।
आईपीएल फेज-2 में मंगलवार को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस फेज में मुंबई लगातार तीन मैच हार चुकी है वहीं पंजाब को दो मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार मिली है। दोनों टीमों के पास 8-8 अंक हैं और दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में कायम हैं। हालांकि, इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए होड़ में बने रहना मुश्किल होगा क्योंकि इसके बाद उसके लिए सभी मैच करो या मरो वाले होंगे।
मुंबई की टीम अपने अहम खिलाड़ियों के खराब फॉर्म से जूझ रही है। हार्दिक पंड्या इस फेज के पहले दो मैच में नहीं खेले। तीसरे में खेले तो गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में फेल रहे। किरोन पोलार्ड भी तीन मैचों में कोई खास कारनामा नहीं कर सके हैं। कप्तान रोहित शर्मा बेंगलुरु के खिलाफ कुछ हद तक लय में वापस आते दिखे, लेकिन वे भी इस फेज में एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रहा है।
पंजाब की बल्लेबाजी की पूरी फायर पावर टॉप ऑर्डर में ही दिखती है। जिस दिन कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल जैसे सितारे चलें पंजाब मैच में बनी रहती है। जिस मैच में ये फेल हो जाएं उसमें टीम की हालत पतली हो जाती है। राजस्थान के खिलाफ पंजाब के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसान लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाए थे। आखिरी ओवर में टीम 4 रन बनाने से भी चूक गई। मुंबई इंडियंस लगातार तीन मैच हार चुकी है। अगर टीम को पंजाब के खिलाफ भी शिकस्त मिलती है तो 2015 के बाद यह पहला मौका होगा जब वह लगातार चार मैच हारेगी।
मुंबई की टीम आमतौर पर जसप्रीत बुमराह को आखिरी के ओवर्स में ज्यादा इस्तेमाल करती है, लेकिन इस बार मुमकिन है कि उन्हें पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल के खिलाफ आजमाया जाए। मयंक को बुमराह ने 14 गेंदों में तीन बार आउट किया है और रन सिर्फ 6 दिए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स