दो फिसड्डी टीमों की भिड़ंत में हैदराबाद का पलड़ा भारी

पंजाब को दूर करनी होगी जीता हुआ मैच हारने की कमजोरी
शारजाह।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के फेज-2 में शनिवार को दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी दो स्थानों पर मौजूद हैं। पंजाब की टीम 9 मैचों से 6 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 8 मैचों से 4 अंक लेकर आठवें नंबर पर है।
जहां तक हेड टु हेड भिड़ंत का सवाल है तो इस मामले में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मैच हुए हैं। हैदराबाद ने 12 में जीत हासिल की है। पंजाब को सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत मिली है।
IPL में जीती हुई बाजी हारने के मामले में जो टीम सबसे आगे कही जा सकती है वह है पंजाब किंग्स। राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब को आखिरी ओवर में 4 रनों की जरूरत थी और हाथ में 8 विकेट थे। फिर भी टीम हार गई। इससे पहले 2020 सीजन में कोलकाता के खिलाफ पंजाब को आखिरी 18 गेंदों में 22 रन चाहिए थे। विकेट बचे थे 9। फिर भी पंजाब की टीम मुकाबला हार गई। अब पंजाब के पास इस तरह की गलतियों को दोहराने का समय नहीं है। पंजाब को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की आस कायम रखनी है तो हैदराबाद के खिलाफ दमदार खेल दिखाना ही होगा।
हैदराबाद की टीम के लिए इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। बीच सीजन में टीम ने डेविड वार्नर को हटाकर केन विलियम्सन को कप्तान बनाया। इसके बावजूद टीम आखिरी स्थान पर है। अगर हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ भी हार मिलती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।
मई में कोरोना महामारी की एंट्री के कारण IPL को रोकना पड़ा था। इसलिए BCCI को फेज-2 का आयोजन करना पड़ रहा है। इस बार भी एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। वह खिलाड़ी हैं हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन। वे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं, लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा रही है। हैदराबाद ने नटराजन की जगह नेट गेंदबाज जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक को टीम में लिया है। हालांकि प्लेइंग-11 में उनके चुने जाने की संभावना बहुत ही कम है।
IPL में 2019 से अब तक राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ 10 विकेट लिए हैं। राशिद का पंजाब के कप्तान केएल राहुल के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने राहुल को 30 गेंदों में 3 बार आउट किया है। मुमकिन है कि पावरप्ले में राहुल के खिलाफ विलियम्सन राशिद खान को आजमाएं।
2019 से मनीष पांडे (148.62) और ऋद्धिमान साहा (147.10) का पॉवरप्ले में स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है। मनीष पांडे मिडिल ऑर्डर में खुल कर नहीं खेल पाते हैं। इसे देखते हुए टीम ऋद्धिमान साहा और मनीष पांडे की ओपनिंग जोड़ी बनाने पर विचार कर सकती है। इस स्थिति में वार्नर को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है। हालांकि, वार्नर की प्रतिष्ठा को देखते हुए विलियम्सन के लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल हो सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स