आज मुम्बई का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से

कोलकाता के लिए लकी है यह मैदान
अबूधाबी।
आईपीएल 2021 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। फेज-2 के पहले मुकाबले में मुंबई को चेन्नई के खिलाफ एकतरफा हार मिली थी, जबकि कोलकाता पिछले मैच में मिली बड़ी जीत के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। मुंबई और कोलकाता दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है।
टूर्नामेंट का ये 34वां मुकाबला अबूधाबी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। केकेआर और आरसीबी के बीच जो पिछला मैच खेला गया था, उसमें भी फास्ट बॉलर्स के खाते में 6 विकेट आए थे। कोलकाता के लिए तो यह मैदान काफी लकी रहा है। आईपीएल 13 में टीम ने अबूधाबी में 8 में से पांच मैचों में जीत दर्ज की थी।
इस मैच में बतौर विकेटकीपर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। ईशान ने हाल ही में बहुत शानदार खेल दिखाया है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में भी उनका सिलेक्शन हुआ है। ईशान ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं।
फैंटेसी-11 के लिए बतौर बल्लेबाज KKR के कप्तान ओएन मॉर्गन और शुभमन गिल। वहीं मुंबई इंडियंस से क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव पर दांव लगाया जा सकता है। यह चारों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में अहम भूमिका निभाते हैं। पिछले मैच में डी कॉक ने 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। हालांकि सूर्य कुमार यादव का बल्ला शांत नजर आया था, लेकिन पिछली पारी को हटा दिया जाए तो उनकी भी मौजूदा फॉर्म बहुत शानदार रही है।
कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने पिछले मुकाबले में 48 रनों की आकर्षक पारी खेली थी और कैप्टन मॉर्गन को तो बैटिंग का मौका ही नहीं मिल सका था। बैटिंग लाइन अप में ये चारों खिलाड़ी बेहतर पॉइंट्स दिला सकते हैं।
बतौर ऑलराउंडर इस मैच में मुंबई के किरोन पोलार्ड और KKR के आंद्रे रसेल को फैंटेसी-11 में जगह दी जा सकती है। पोलार्ड गेंद और बल्ले दोनों से गेमचेंजर की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि रसेल का जादू तो पिछले मुकाबले में भी देखने को मिला था। RCB के खिलाफ रसेल ने केवल 9 रन देते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे। अबु धाबी की विकेट पर आंद्रे रसेल काफी अहम साबित हो सकते हैं।
फैंटेसी-11 के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, एडम मिल्ने और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है। चक्रवर्ती ने RCB के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं मिल्ने और बुमराह के खाते में भी दो-दो विकेट आए थे। चाहर की बात करें तो वह मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। साथ ही पिछले साल UAE में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स