खराब शुरुआत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की मुंबई पर जीत

दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां बेहद खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्धशतक के अलावा ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 136 रन बना पायी। 
गायकवाड़ ने आईपीएल करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 58 गेंद का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली। उन्होंने रविंद्र जडेजा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 और ब्रावो (8 गेंद में 23) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई की टीम अंतिम 9 ओवर में 109 रन जोड़ने में सफल रही। मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी 50 रन पर नाबाद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स