न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची

कराची। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम 18 साल के लम्बे अंतराल के बाद सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आयी है। ये मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद भारी सुरक्षा के बीच उनके होटल पहुंचाया गया। 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उनके होटल में बायो बबल की व्यवस्था की है। न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2003 में सीमित ओवरों की शृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम इसके बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आयी है। टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की टीम अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन और कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची है। इसमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में भाग ले रहे हैं तो कुछ विश्राम पर हैं। न्यूजीलैंड कुछ प्रमुख खिलाड़ी कल टीम से जुड़ेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स