टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री लंदन में कोरोना पॉजिटिव

42766 नये मामले, 308 की मौत
नयी दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री लंदन में कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं। अभी उनकी ‘लेटरल फ्लो’ जांच (रैपिड एंटीजन) की गयी है, आरटी पीसीआर की रिपोर्ट आना बाकी है। रवि शास्त्री के साथ ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण, क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर और मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को एहतियात के तौर पर अलग कर दिया गया है। 
बताया जा रहा है कि शास्त्री ने किताब लॉन्च करने के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीमारी के लक्षण महसूस किये। बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि अन्य सभी सदस्यों के शनिवार शाम और रविवार सुबह किए गये ‘लेटरल फ्लो’ टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बीच, भारत में लगातार पांचवें दिन कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 42766 नये मामले सामने आये। इस दौरान 308 संक्रमितों की मौत हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,048 हो गयी। पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4367 की वृद्धि हुई। इस बीच, कोरोना जांच का आंकड़ा 53 करोड़ के पार पहुंच गया है। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को 17.47 लाख टेस्ट किए गये। 
दैनिक संक्रमण दर 2.45 फीसदी है। देश में कोरोना के कुल 3,29,88,673 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,21,38,092 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। देश में कोरोना मरीजाें के ठीक होने की दर 97.42 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना टीकों की 68.46 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स