ऋषभ पंत के पास बरकरार रहेगी कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया बड़ा संकेत
नई दिल्ली।
आईपीएल 2021 के फेज-2 का आगाज 19 सितम्बर से होने जा रहा है। यूएई चरण के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेज-2 में भी ऋषभ पंत को ही कप्तानी करते देखा जा सकता है।
आईपीएल-14 के पहले भाग के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन अय्यर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और फेज-2 के साथ मैदान पर वापसी को तैयार है। अय्यर के फिट होने के बाद क्रिकेट के गलियारों में यही चर्चाएं चल रही थी कि क्या अब फिर से उनको कप्तान बनाया जाएगा या फिर पंत के पास कप्तानी बरकरार रहेगी।
इस पर टीम मैनेजमेंट ने बहुत हद तक अपनी राय साफ कर दी है। यूएई लेग में ऋषभ पंत ही कप्तानी की भूमिका संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि फ्रेंचाइजी ने इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने हाल ही में अपने बयान में कहा था- श्रेयस अय्यर को दोबारा टीम का कमान संभालने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत ने फेज-1 में जो प्रदर्शन किया है, उस लय को ध्यान में रखते हुए टीम फ्रेंचाइजी कोई चांस नहीं लेना चाहती है। IPL-14 के पहले भाग के दौरान ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से सभी को खासा प्रभावित किया था। उन्होंने आठ मैचों में कप्तानी करते हुए 6 में टीम को जीत दिलाई थी, जबकि सिर्फ दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स