टीम इंडिया के पास पलटवार का मौका

रोहित-राहुल से भारत मजबूत
पिच बल्लेबाजी के लिए हुई आसान 
लंदन।
भारत और इंग्लैंड की टीम ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही हैं। भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब भी 56 रनों की बढ़त है। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि पिच अब पहले की तुलना में बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई है। ऐसे में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की अच्छी पार्टनरशिप ने भारत को मैच में अच्छी स्थिति में ला दिया है।
दोषी ने कहा कि पिच भले ही पहले से आसान हो गई हो, लेकिन इंग्लैंड में कंडीशंस कभी भी बदल सकते हैं। अगर बादल फिर से छा गए तो इंग्लैंड के गेंदबाजों को एडवांटेज हो सकता है। ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर मुकाबले में अपना पलड़ा भारी कर सकती है। इस लिहाज से तीसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। तीसरा दिन यह तय कर सकता है कि मैच किस दिशा में आगे जाएगा।
दोषी ने कहा कि सीरीज में ऐसा पहली बार देखा गया जब जो रूट का विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया नहीं। ओली पोप और क्रिस वोक्स सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे थे, लेकिन दोनों ही बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे। पोप और वोक्स दोनों ने अर्धशतक जमाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली ने भी उपयोगी पारियां खेलकर इंग्लैंड को 290 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि दूसरे दिन के खेल में एक समय ऐसा लगने लगा था कि भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर सकती है। इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 62 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज इसके बाद लय कायम नहीं रख सके। कंडीशंस बेहतर होने से भी इंग्लैंड को फायदा मिला। गेंद पहले दिन की तरह स्विंग नहीं हो रही थी। साथ ही उछाल में भी कमी आई थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स