कप्तानी में कोहली सबसे आगे

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी विराट के नाम
हेडिंग्ले।
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। हेडिंग्ले के लीड्स में होने वाले इस मैच से पहले लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से करारी शिकस्त दी थी। विराट कोहली की कप्तानी इंग्लिश कप्तान जो रूट के सामने भारी पड़ी। ऐसे में लीड्स में विराट एक बार फिर अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाकर सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने उतरेंगे।
लॉर्ड्स में जीत के साथ विराट साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे सफल कप्तान भी बन गए। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इन 4 देशों में 20 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली वहीं 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।
उनके बाद दूसरे नंबर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने 23 मैचों में भारत को 3 में जीत दिलाई है। 14 मैचों में हार मिली, जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही विराट एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए। इस मामले में भी उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ा।
धोनी और विराट इस सीरीज के पहले मैच के बाद 8-8 टेस्ट जीत के साथ बराबरी पर थे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ और धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 8-8 मैच जिताए। हालांकि लॉर्ड्स की जीत ने कोहली को इस मामले में और आगे पहुंचा दिया। कोहली की कप्तानी में अब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैच जीत लिए हैं, जो किसी भी एक टीम के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी कोहली ही हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों में जीत अपने नाम की। कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 63 टेस्ट में से 37 मुकाबले जीते हैं।
विराट ने ओवरऑल जीत के मामले में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया है। लॉर्ड्स में जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों में विराट चौथे नंबर पर हैं। लॉयड ने 74 टेस्ट मुकाबलों में वेस्टइंडीज की कमान संभाली। इसमें से 36 टेस्ट में लॉयड ने टीम को जीत दिलाई।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। उन्होंने 109 मैचों में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी की है। इसमें से 53 मैचों में टीम को जीत दिलाई है।

रिलेटेड पोस्ट्स