हर तरफ टीम इंडिया की सराहना

कोहली को पसंद आया साथियों का तेवर
लंदन।
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम जीत के बाद हर ओर इंडिया-इंडिया ही गूंज रहा है। दूसरी पारी में इंडियन बैटिंग लाइन-अप का जी-तोड़ संघर्ष हर ओर तारीफ पा रहा है। खासतौर से नौवें विकेट के लिए की गई शमी और बुमराह की 89 रन साझेदारी ने सभी को गर्व से भर दिया है। 
पूरी टीम इंडिया इस जीत से बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रही है। सभी खिलाड़ियों ने इस जीत के बारे में कुछ न कुछ कहा है। कैप्टन कोहली को साथियों का तेवर पसंद आया तो शमी ने कहा कि मेहनत का नतीजा मैदान में नजर आता है। आओ जानें किस खिलाड़ी ने क्या कहा।
विराट कोहली ने ट्वीट किया- ये क्रिकेट का एक शानदार मुकाबला था। खिलाड़ियों के तेवर और उनकी प्रतिबद्धता पसंद आई। लड़कों अभी बहुत आगे जाना है। रोहित शर्मा ने पोस्ट की, 'देर आए दुरुस्त आए। लॉर्ड्स पर शानदार जीत। ये पूरी टीम का शो था। एक यादगार जीत।'रवींद्र जडेजा ने लिखा, 'एक यादगार मुकाबला। लड़ने के जज्बे का बेहतरीन प्रदर्शन। क्रिकेट के घर में एक टीम के तौर पर हमारे लिए महान जीत। ये सिलसिला जारी रखना है।'
मोहम्मद शमी ने पोस्ट की, 'जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो नतीजा मैदान पर दिखता है। निजी तौर पर मेरे लिए गर्व का मौका है, क्योंकि मैंने बैट से भी योगदान दिया। बुमराह के साथ साझेदारी का बहुत मजा आया।' जसप्रीत बुमराह ने लिखा, 'इस जीत को शब्दों में नहीं बताया जा सकता। मुझे पूरी टीम के ऊपर गर्व है।'
ऋषभ पंत ने कहा- हमें भूख थी, चाहत थी और हमने इसे दिखाया भी। हर कोई सामने आया और हमने लॉर्ड्स एक ऐसी जीत के साथ छोड़ा है, जिसे जल्द भुलाया नहीं जा सकता। हम इसी भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 151 रनों से जीतकर अपने नाम किया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बनाई। भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 120 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम की यह सिर्फ तीसरी जीत रही। इससे पहले टीम ने कपिल देव की कप्तानी में 1986 में पांच विकेट और 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 95 रन से लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इतिहास रचा था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स