टीम इंडिया लार्ड्स में इंग्लैंड को देगी मुंहतोड़ जवाब

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में आज यानी गुरुवार 12 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है। इस मैच से पहले मेजबान टीम इंग्लैंड और मेहमान टीम भारत को चोटों से जूझना पड़ा है। ये भी तय हो गया है कि भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों में दूसरे टेस्ट मैच के लिए बदलाव होंगे। ऐसे में जान लीजिए कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कौन सी टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
भारत को जहां तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के रूप में झटका लगा है, तो वहीं मेजबानों को स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में झटका लगा है। ठाकुर दूसरे टेस्ट से बाहर हैं, लेकिन ब्रॉड पूरी सीरीज से बाहर हैं। यहां तक कि जेम्स एंडरसन भी दूसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे, इस पर भी संशय बना हुआ है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि ओपनर मयंक अग्रवाल चोट से उबर चुके हैं और वे दूसरे टेस्ट मैच में सलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, प्लेइंग इलेवन का संयोजन दोनों टीमों के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है।
भारतीय टीम अगर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो फिर आर अश्विन को दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ सकता है। भारत शार्दुल ठाकुर के स्थान पर इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। ऐसे में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ इशांत चौथे तेज गेंदबाज होंगे और स्पिनर के तौर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खेलने की उम्मीद है। वहीं, बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल को अभी भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन पहले टेस्ट में किया था।
वहीं, अगर मेजबान टीम इंग्लैंड की बात करें तो बल्लेबाजी क्रम उनका काफी कमजोर लग रहा है, क्योंकि जो रूट के इर्द-गिर्द टीम घूमती है, लेकिन जॉनी बेयरेस्टो और जोस बटलर भी टीम का हिस्सा हैं और ऑलराउंर के तौर पर मोइन अली हैं तो ऐसे में बल्लेबाजी निचले क्रम में मजबूत लग रही है, लेकिन टॉप ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है, जबकि गेंदबाजी संयोजन भी टीम के लिए प्लेइंग इलेवन में पेचीदगी पैदा करने वाला है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की तारीफ की है। विराट कोहली ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत हमेशा मौके का फायदा उठाएंगे, जब उन्हें लगेगा कि वह अपने इरादे और कौशल से खेल का रंग बदल सकते हैं। नॉटिंघम टेस्ट मैच में रिषभ पंत ने पहली पारी में एक तेज-तर्रार कैमियो खेला था, लेकिन वह इसे आगे नहीं बढ़ा पाए।
विराट कोहली ने पंत को लेकर प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह मूल रूप से ऐसा ही खेलता है। उनके पास इस तरह से लंबी पारी को आगे बढ़ाने और खेलने की क्षमता है। यह अनिवार्य रूप से बहुत रक्षात्मक भूमिका नहीं होती है, जब स्थिति की मांग होती है, तो वह समझने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान हैं। अगर हम किसी मैच को बचाना चाहते हैं तो आप उसे इस तरह के शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। जहां भी 50-50 की स्थिति होगी और उनको लगेगा कि वह खेल को बदल सकता है तो वह मौके लेगा।
उन्होंने आगे कहा, "वह इसी तरह खेलता है और वह वही है। हम चाहते हैं कि वह ऐसा ही रहे। रिषभ से हम उम्मीद करते हैं कि वह ऐसी पारी खेले जो खेल की गति को बदल दे और उस मोमेंटम को अपनी ओर ले जाए। वह इस तरह से भविष्य में भी खेलेंगे।" गौरतलब है कि रिषभ पंत ने भारत के लिए पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताया था और एक मैच में टीम से हार से बचाया है। रिषभ पंत इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद होंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में फर्स्ट च्वाइस थे, लेकिन वे बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स