श्रीधरन शरत का राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय

हरविंदर सिंह सोढ़ी मध्य क्षेत्र से मुख्य दावेदार
नयी दिल्ली।
तमिलनाडु के पूर्व कप्तान और लम्बे समय तक घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले श्रीधरन शरत का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय है, जिसे कि अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिये टीम का चयन करना है। 
बीसीसीआई में जिन कुछ नामों पर सहमति बनी है उनमें पंजाब के पूर्व बल्लेबाजी आलराउंडर कृष्ण मोहन भी शामिल हैं, जिन्होंने 1987 से 1995 के बीच 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले। मोहन उत्तर क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाजी आलराउंडर हरविंदर सिंह सोढ़ी मध्य क्षेत्र से मुख्य दावेदार हैं। 
उन्होंने 76 प्रथम श्रेणी मैचों में 2000 से अधिक रन बनाये और 174 विकेट लिये। वह बीसीसीआई के मैच रेफरी भी हैं। पूर्वी क्षेत्र से बंगाल के तेज गेंदबाज राणादेव बोस अपने पूर्व साथी शुभमय दास को चयनकर्ता बनने की दौड़ में पीछे छोड़ सकते हैं। आधिकारिक घोषणा उचित समय पर की जाएगी, लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज शरत का आशीष कपूर की जगह अध्यक्ष बनना तय है।

रिलेटेड पोस्ट्स