आस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराया

ब्रिजटाउन (बारबाडोस)। मिशेल स्टार्क के 48 रन पर पांच और जोश हेजलवुड के 11 रन पर तीन विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 123 रन पर समेटकर 133 रन से जीत दर्ज की। 
वर्षा से प्रभावित मैच में 49 ओवर में 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आठवें ओवर में 27 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड (56) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा अल्जारी जोसेफ (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को उसके न्यूनतम स्कोर पर सिमटने से बचाया। पूरी टीम हालांकि 26.2 ओवर में ही पवेलियन लौट गई। 
इससे पहले आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान एलेक्स कैरी ने 67 रन की पारी खेलने के अलावा एश्टन टर्नर (49) के साथ पांचवें विकेट के लिए 104 रन जोड़े जिससे टीम 49 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही। लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

रिलेटेड पोस्ट्स