बेस्ट आफ थ्री से तय होनी चाहिये सर्वश्रेष्ठ टीम

कोहली ने दिये टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत
साउथम्पटन।
मुख्य कोच रवि शास्त्री के सुर में सुर मिलाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं बल्कि ‘बेस्ट आफ थ्री फाइनल' के जरिये होना चाहिये। भारत ने आस्ट्रेलिया और इंगलैंड के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके शृंखला जीती लेकिन न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में उसे आठ विकेट से हरा दिया। 
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं इसका पक्षधर नहीं हूं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो।' उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट शृंखला है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है। ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेले और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं। मैं यह नहीं मानता।' शास्त्री ने टीम के इंगलैंड रवाना होने से पहले ही बेस्ट आफ थ्री फाइनल की बात की थी। 
न्यूजीलैंड के हाथों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि प्रदर्शन की समीक्षा के बाद सही लोगों को लाया जायेगा जो अच्छे प्रदर्शन के लिये सही मानसिकता के साथ उतरें। भारतीय बल्लेबाजों ने फाइनल में निराश किया जिससे टीम को आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। 
कोहली ने मैच के बाद आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम आत्ममंथन करते रहेंगेे। एक ही ढर्रे पर नहीं चलेंगे।' समझा जाता है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को समय दिया जायेगा और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करके ही वे टीम में अपनी जगह बचा सकेंगे। कोहली ने कहा, ‘हमें नये सिरे से समीक्षा करके योजना बनानी होगी और यह समझना होगा कि टीम के लिये क्या असरदार है और हम कैसे बेखौफ खेल सकते हैं। सही लोगों को लाना होगा जो अच्छे प्रदर्शन की सही मानसिकता के साथ उतरें।'

रिलेटेड पोस्ट्स