आईपीएल के शेष मुकाबले यूएई में ही होंगे

यूएई में होगी क्रिकेट की बल्ले-बल्ले, विश्व कप भी हो सकता है
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में कराने के फैसले पर मुहर लगा दी है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की। बोर्ड ने कहा कि इसके लिए सितंबर-अक्टूबर विंडो को ही ध्यान में रखा गया है। यूएई भी अपने तीन ग्राउंड अबूधाबी, शारजाह और दुबई में आईपीएल के मैच कराने को लेकर खुश है।
मीटिंग में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को लेकर दूसरे देशों के बोर्ड से भी बातचीत करेगा। इंग्लिश बोर्ड ने पहले ही खिलाड़ियों के ऊपर पाबंदी लगा रखी है। टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग होनी है। बीसीसीआई वर्ल्ड कप को होस्ट करने को लेकर फैसला लेने के लिए मीटिंग में जून तक का समय मांगेगा। बोर्ड वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी करेगा।
आईपीएल के लिए 25 दिनों के विंडो की तलाश बीसीसीआई ने कर ली है। बाकी बचे 31 मैच यूएई के तीन मैदानों में होंगे। अमीरात क्रिकेट बोर्ड भी इससे खुश है।
बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को लेकर दूसरे बोर्ड से बातचीत करेगा। हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों के न रहने से आईपीएल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आईपीएल किसी भी शर्त पर होगा और यूएई के साथ डील जारी रहेगी।
बोर्ड आईसीसी से टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक महीने का वक्त मांगेगा। इस दौरान कोरोना की समीक्षा भी की जाएगी। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बोर्ड चाहता है वर्ल्ड कप भारत में हो। अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में अभी फिलहाल 4 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में कुछ दिनों में भारत में कोरोना से हालत सुधर सकते हैं।
घरेलू खिलाड़ियों को भुगतान के मुद्दे पर बैठक में कोई चर्चा नहीं की गई। कोविड-19 के कारण रद्द हुए रणजी सेशन के कारण 700 खिलाड़ी प्रभावित हुए थे। बीसीसीआई ने पिछले साल जनवरी में खिलाड़ियों को वित्तीय मदद का भरोसा दिया था, लेकिन उसके तरीके के बारे में नहीं बताया था।
सूत्रों के मुताबिक, स्टेट एसोसिएशंस में से किसी एक ने घरेलू क्रिकेटर्स की बची हुई सैलरी के मुद्दे को उठाया था, लेकिन सौरव गांगुली और राजीव शुक्ला ने इसे एजेंडे का हिस्सा नहीं बताते हुए ठुकरा दिया।
वर्ल्ड कप मेजबानी के लिए टैक्स में छूट को लेकर भी चर्चा हुई। इस बारे में केंद्र सरकार से बातचीत जारी है। बोर्ड को यकीन है सरकार इस मामले में उन्हें टैक्स से छुटकारा दे देगी। आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों की शुरुआत 18 या 19 सितम्बर से हो सकती है वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। 21 दिनों के अंदर लीग राउंड में 7 सिंगल, 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं। इसके अलावा क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2, एलिमिनेटर और फाइनल समेत 4 प्ले-ऑफ मैच भी खेले जाएंगे।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि जब हम सितंबर-अक्टूबर की विंडो पर भी विचार कर रहे हैं, तो हमें लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ किसी भी अन्य चुनौती पर भी विस्तार से चर्चा करने की आवश्यकता है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल का पूरा होना टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए तैयारी करने का माध्यम बन सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 18 अक्टूबर से हो सकता है।
यूएई एक सेफ ऑप्शन होने की वजह से खिलाड़ियों को भारत आकर बायो बबल में एंट्री करने में परेशानी नहीं होगी। खिलाड़ी आईपीएल के बबल से डायरेक्ट वर्ल्ड कप के बबल में एंट्री कर सकेंगे। भारत-इंग्लैंड के बीच मार्च में हुए सीरीज के बाद खिलाड़ियों को आईपीएल के बबल में डायरेक्ट एंट्री मिली थी। हालांकि बबल से बबल में डायरेक्ट एंट्री वाले मुद्दे पर आईसीसी एक जून को होने वाली मीटिंग में आखिरी फैसला ले सकती है।
अप्रैल में अपनी पिछली अपेक्स काउंसिल की बैठक में, बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 9 स्थानों का चयन किया था। इनमें मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला, अहमदाबाद और लखनऊ शामिल हैं। इनमें से 6 राज्यों में आईपीएल 2021 सीजन के मैच भी कराए गए। पर बीच सीजन में 29 मैचों के बाद कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लीग को सस्पेंड करना पड़ा था। बोर्ड ने बताया कि सभी स्टेट एसोसिएशंस को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है।
कोरोना की वजह से आईपीएल सस्पेंड होने के बाद से भारत पर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर तलवार लटक रही है। आईसीसी ने बैकअप के तौर पर यूएई को भी ऑप्शन में रखा है। ऐसे में बोर्ड जून तक का समय लेकर विचार कर सकता है कि आईपीएल की मेजबानी के साथ-साथ वर्ल्ड कप की मेजबानी भी यूएई को दे दी जाए।
यूएई में दुबई, शारजाह और अबूधाबी में तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं। सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड कप भी यूएई में कराए जाने की स्थिति में सभी नॉकआउट मैच और फाइनल एक ही मैदान पर कराए जा सकते हैं। ऐसे में एक स्टेडियम को छोड़कर बाकी दो स्टेडियम करीब 15 दिन पहले आईसीसी के सुपुर्द किये जा सकते हैं। इससे आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी भी शुरू कर सकेगा। वहीं 9 या 10 को आईपीएल फाइनल होने से आईसीसी को तीसरा ग्राउंड भी करीब एक हफ्ते पहले सौंप दिया जाएगा।
बोर्ड को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रेवेन्यू भी जनरेट करना है। हाल ही में बीसीसीआई और सरकार के बीच वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट देने की मांग भी उठी थी। हालांकि सरकार ने अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। अगर केंद्र सरकार टैक्स में 10% की भी छूट देती है, तो बोर्ड को करीब 226 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। वहीं, कोई भी छूट नहीं देने की स्थिति में बीसीसीआई को वर्ल्ड कप कराने के लिए 906 करोड़ रुपए देने होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स