भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में सिर्फ तीन दिन रहेंगे क्वारंटाइन

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले 12 दिन प्रैक्टिस कर पाएगी टीम इंडिया
मुम्बई।
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के तीन दिन के सख्त क्वारंटाइन के प्रस्ताव को मान लिया है। अब विराट कोहली की टीम को इंग्लैंड में सिर्फ तीन दिन सख्त क्वारंटाइन के नियमों से गुजरना होगा। इसके बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
ऐसे में खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले प्रैक्टिस के लिए 12 दिन मिलेंगे। पहले ईसीबी ने बीसीसीआई को 10 दिन के सख्त क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा था, जोकि 12 जून को खत्म होता। इससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए सिर्फ छह दिन ही मिलते। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून से साउथम्प्टन के द एजिस बाउल में खेला जाएगा।
क्वारंटाइन नियमों को लेकर बीसीसीआई और ईसीबी में काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। इससे पहले टीम 19 मई से दो हफ्ते के लिए मुंबई में क्वारंटाइन है। मुंबई में बीसीसीआई ने किसी भी खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने की इजाजत नहीं दी है। साथ ही समय-समय पर सबकी टेस्टिंग भी की जा रही है। बोर्ड ने सख्त हिदायत दी है कि दौरे से पहले जो भी खिलाड़ी पॉजिटिव आएंगे, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
ऐसे में बोर्ड चाहता था कि इंग्लैंड में ईसीबी टीम को थोड़ी राहत दे ताकि फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले थोड़ी प्रैक्टिस हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ईसीबी ने इस पर हामी भर दी है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला टीम को भी नियमों में छूट मिलेगी।
इंग्लैंड पहुंचने के बाद पुरुष टीम को साउथम्प्टन रवाना कर दिया जाएगा वहीं, टीम क्वारंटाइन रहेगी और 18 मई को फाइनल खेलेगी। महिला टीम को ब्रिस्टल रवाना किया जाएगा। महिला टीम को 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद 3-3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलेगी।
क्या है ऑस्ट्रेलिया मॉडल?
पिछले साल नवंबर में आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया को तीन दिन के सख्त क्वारंटाइन से गुजरना पड़ा था। इसके बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस और ट्रेनिंग की इजाजत दी गई थी। हालांकि, वे होटल में अपने कमरे से बाहर नहीं निकल सकते थे। बोर्ड ने कहा था कि इस मॉडल को लेकर वे ईसीबी से बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली अच्छी प्रैक्टिस की बदौलत भारत ने टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
साउथैंप्टन में ही WTC फाइनल में हिस्सा लेने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड के भी खिलाड़ी क्वारैंटाइन हैं। वे 17 मई को ही इंग्लैंड पहुंच गए थे। उन्हें भी 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के बाद 21 मई से प्रैक्टिस की इजाजत दी गई थी। WTC फाइनल से पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2 जून को पहला और 10 जून से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक ही होटल में क्वारंटाइन रहेंगे।
परिवार को इंग्लैंड बोर्ड की ओर से अब तक परमीशन नहीं
ECB ने हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों को तो नियमों में छूट दे दी है। पर उनके परिवार वालों को अभी तक इंग्लैंड लाने की परमिशन नहीं दी है। BCCI ने लंबे टूर की वजह से विराट एंड कंपनी को परिवार वालों को भी साथ ले जाने की इजाजत दी थी। बोर्ड इसको लेकर अब भी ECB को मनाने में लगा है। खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी 19 मई से मुंबई में बायो-बबल में क्वारैंटाइन हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स