कीवी कप्तान विलियम्सन बोले- भारत की चुनौती स्वीकार

वैगनर ने कहा- भारतीय तेज गेंदबाज हमारे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन सकते हैं
नई दिल्ली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वे फाइनल में भारत की चुनौती स्वीकार करते हैं। यह मैच मजेदार होने वाला है। वहीं, न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज नील वैगनर ने कहा है कि भारत का पेस बॉलिंग अटैक कीवी बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं।
''भारत के खिलाफ खेलना चैलेंजिंग''
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विलियम्सन का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में विलियम्सन कहते हैं- जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, वह मैच चैलेंजिंग होता है। उनके खिलाफ खेलना मजेदार होता है। फाइनल में दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना शानदार रहेगा। अगर हम इसे जीत पाए तो यह और भी बेहतर होगा। मेरी टीम इस मैच को लेकर तैयार है।
''WTC की वजह से टेस्ट में दिलचस्पी बढ़ी''
विलियम्सन ने कहा- WTC की वजह से टेस्ट मैच भी अब दिलचस्प होने लगे हैं। अब मैचों में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज और पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज इसका एक शानदार उदाहरण है। अब रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को स्ट्रगल करना पड़ रहा है।
''भारत का पेस बॉलिंग अटैक शानदार''
वहीं, कीवी तेज गेंदबाज वैगनर ने कहा कि भारतीय पेस अटैक शानदार है। पर मैच और पिच कंडिशन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भारतीय तेज गेंदबाजी में क्वॉलिटी है और उन्होंने अलग-अलग कंडिशन में खुद को साबित भी किया है। वे ओवरकास्ट कंडिशन (बादल) में बॉल स्विंग कराने में माहिर हैं। पर धूप और फ्लैट विकेट पर वे स्ट्रगल करते हैं। इसका फायदा हमारे बल्लेबाज उठा सकते हैं।
हनुमा ने भी इंग्लिश कंडिशन को लेकर बयान दिया
वैगनर ने कहा कि इंग्लैंड में कुछ ही समय में कंडिशन बदल जाते हैं। फिलहाल इंग्लैंड में ही मौजूद भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हनुमा विहारी ने भी इसकी चर्चा की थी। काउंटी चैम्पियनशिप में वार्विकशायर की ओर से खेल रहे हनुमा ने कहा था - इंग्लिश कंडिशन कभी भी बदल जाते हैं। मैं उसे नहीं, पर खुद को कंट्रोल करने की सोच रहा हूं।
भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड रवाना होगी
भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए 2 जून को मुंबई से रवाना होगी। वहीं, न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वहां वे इंग्लैंड के खिलाफ 2 जून और 10 जून से दो टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके बाद टीम साउथैम्प्टन में भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स