धोनी इंटेलीजेंट, डिकॉक बेईमान

फखर जमान को चकमा देकर रनआउट करने पर डिकॉक की आलोचना
नई दिल्ली।
पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 193 रन की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। चेज करते हुए किसी बल्लेबाज का यह बेस्ट स्कोर है। वे 200 का आंकड़ा छूने के करीब थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने उन्हें धोखे से रनआउट कर दिया। इसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही और डिकॉक को बेईमान कहा जा रहा है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फोटो भी शेयर की, जिसमें वे बैट्समैन को इंटेलीजेंट तरीके से आउट करते दिख रहे हैं वहीं, दूसरी तस्वीर में डिकॉक चकमा देकर जमान को रनआउट कर रहे हैं। इसमें यूजर्स ने डिकॉक को चीटर और धोनी को इंटेलीजेंट बताया।
दरअसल, तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 341/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 24.3 ओवर में 120 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन बनाए।
जमान आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हुए। डिकॉक ने उन्हें चकमा देकर रनआउट किया। विकेटकीपर ने जमान को गलत दिशा में बॉल के लिए इशारा किया। जमान थोड़ा रुककर वहां देखने लगे तभी दूसरी तरफ से बॉल आई और स्टंप्स पर लग गई। जमान आउट हो गए। उसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।
क्या कहते हैं नियम
फेक फील्डिंग के लिए ICC नियम 41.5 और 41.5.2 बने हैं। नियम 41.5 के मुताबिक किसी भी फील्डर के लिए जानबूझकर, अपने शब्दों से अथवा ऐक्शन से, स्ट्राइकर के गेंद खेलने के बाद किसी भी बल्लेबाज का ध्यान भटकाना, बहकाना अथवा बाधा पैदा करना गलत है।' नियम 41.5.2 के अनुसार यह दोनों में से किसी भी अंपायर का दायित्व है कि वह तय करे कि बहकाना, ध्यान भटकाना अथवा बाधा उत्पन्न करना जानबूझकर किया गया है अथवा नहीं।

रिलेटेड पोस्ट्स